Venus Transit: सुख और समृद्धि का कारक शुक्र ग्रह करेंगे धनु राशि में प्रवेश

Vinay Bajrangi
2 min readDec 28, 2021

--

Shukra Rashi Parivartan: 2021 खत्म होने में अब कुछ ही दिन बाकी है। इस साल के अंत में होने वाला है शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन / Venus Transit होगा।

सुख और समृद्धि का कारक शुक्र ग्रह वक्री अवस्था में 30 दिसंबर को धनु राशि में करेंगे प्रवेश (Venus Transit in Sagittarius) और 27 फरवरी 2022 तक इसी राशि में रहेंगे।

इस गोचर से कई लोगों की जिंदगी में हो सकते हैं बड़े बदलाव। यह गोचर 4 राशि के लोगों के लिए साबित हो सकता है बेहद ही शुभ और शानदार।

मेष राशि: मेष राशि के लोगों के लिए यह समय होगा सबसे शुभ। ऑफिस में हो सकता है वांछित परिणाम की प्राप्ति। आप अपने लक्ष्य की तरफ होंगे अग्रसर। सरकारी नौकरी (Government Job Astrology) की तैयारी कर रहे है छात्रों के लिए शुभ साबित हो सकता है यह समय। फाइनेंस में दिख सकते हैं शुभ संकेत और करियर में दिख सकती है अच्छी ग्रोथ।

वृषभ राशि: वृषभ के लिए शुक्र साबित हो सकता है फाइनेंस के संबंध में शुभ। इस दौरान हो सकता है आपको अचानक से लाभ की प्राप्ति। आपके संचार कौशल में हो सकती है वृद्धि। लोग आपके काम के कारण आपको करेंगे पसंद। ऑफिस में कोई गुड़ न्यूज मिल सकती है।

कर्क राशि: कर्क राशि के लोगों के लिए शुक्र का गोचर बेहद ही फलदायी साबित होगा। ऑफिस में नए अवसर प्राप्त होंगे। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों के लिए यह समय है उत्तम। नौकरी में बदलाव (Job Change Astrology) से सैलरी में हाईक की दिख रही है उम्मीद।

वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के लिए शुक्र का गोचर काफी होगा अच्छा। धन कमाने और सेविंग्स करने में रहेंगे सफल। नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं। घर-परिवार के लोगों को हर काम में मिलेगा साथ। प्रमोशन होने के प्रबल संभावना है। इनकम में भी बढ़ोतरी के दिख रहे हैं संकेत।

यदि आप अपनी राशि के संबंध में वार्षिक राशिफल 2022 / Horoscope 2022 पढ़ना चाहते हैं तो यहा क्लिक करें।

Source URL: https://vinaybajrangidham.blogspot.com/2021/12/venus-in-sagittarius.html

--

--

Vinay Bajrangi
Vinay Bajrangi

Written by Vinay Bajrangi

Dr. Vinay Bajrangi is the famous astrologer in India and Delhi NCR. For know more click on https://www.vinaybajrangi.com/

No responses yet