Surya Mangal ki Yuti — धनु राशि में सूर्य और मंगल का अद्भुत संयोग

Vinay Bajrangi
1 min readJan 5, 2024

--

Sun Mars Conjunction: मंगल 27 दिसंबर को धनु राशि में गोचर करेंगे और इस राशि में सूर्य पहले से विराजमान हैं, जिस कारण धनु राशि में सूर्य मंगल की युति होगी जिस कारण आदित्य मंगल योग का निर्माण होगा। सूर्य मंगल कि इस संयोग से इन राशियों की होगी बल्ले-बल्ले:

मेष राशि

आपको हर कार्य में सकारात्मक फल प्राप्त होंगे

नौकरी तलाश करने वाले व्यक्ति को शुभ समाचार प्राप्त होगा

आपको कारोबार में अच्छा मुनाफा हो सकता है

सिंह राशि

साल 2024 में आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है

अचानक धन लाभ के अवसर बढ़ेंगे

संतान की ओर से आपको कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा

वैवाहिक और प्रेम जीवन अच्छा रहने वाला है/Remedies for Happy Married Life

वृश्चिक राशि

इस दौरान आपको भौतिक सुख सुविधाओं की प्राप्ति होगी

आपको अचानक रुके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है

यात्रा करते समय और वाहन चलाते समय विशेष रूप से सावधान रहें

धनु राशि

नौकरी में प्रमोशन और वेतन वृद्धि के योग बन रहे हैं/Job Promotion Yog in Kundli

कार्यक्षेत्र और समाज में आपकी प्रतिष्ठा में इजाफा होगा

इस दौरान आपका लव लाइफ अच्‍छा रहेगा

सेहत के मामले में थोड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है

यदि आप अपनी राशि में इस युति का प्रभाव जानना चाहते है या अपनी राशि का वार्षिक राशिफल 2024 अथवा दैनिक राशिफल पढना चाहते है तो यहाँ क्लिक करें।

Source: https://vinaybajrangidham.blogspot.com/2024/01/surya-mangal-ki-yuti.html

--

--

Vinay Bajrangi
Vinay Bajrangi

Written by Vinay Bajrangi

Dr. Vinay Bajrangi is the famous astrologer in India and Delhi NCR. For know more click on https://www.vinaybajrangi.com/

No responses yet