Rahu Budh Ki Yuti — 15 साल बाद बनेगा राहु बुध का संयोग

Vinay Bajrangi
1 min readMar 2, 2024

--

Rahu Budh Ki Yuti: बुध देव 7 मार्च को करेंगे मीन राशि में गोचर/Mercury Transit in Pisces और इस राशि में विराजमान है राहु, जिस कारण मीन राशि में होगा बुध राहु की युति। बुध राहु की युति इन राशियों के लिए रहेगा फायदेमंद। ज्योतिष अनुसार राहु पाप ग्रह है और बुध शुभ ग्रह

मिथुन राशि

इस दौरान आपको नौकरी व कारोबार में लाभ प्राप्त होगा

साथ ही विदेश जाने का मौका मिल सकता है

पैतृक संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है/Parental Property in Horoscope

इस समय आपको अचानक धन लाभ भी हो सकता है

कर्क राशि

इस दौरान आपका धर्म कर्म के कामों में रूचि बढ़ेगी

आप इस दौरान विदेश यात्रा भी कर सकते हैं/Abroad Travel Yoga in Kundli

इस समय आपको प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिल सकती हैं

धन के साथ साथ परिवार और समाज आपका मान-सम्मान बढ़ेगा

कुंभ राशि

इस योग के कारण आपको अचानक धन प्राप्ति हो सकती है

इस दौरान नौकरी के साथ व्यापार में भी लाभ प्राप्त होगा

इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है

यदि आप अपनी राशि इस युति का प्रभाव जानना चाहते है या अपनी राशि का दैनिक राशिफल/Daily Horoscope अथवा साप्ताहिक राशिफल/Weekly Horoscope पढना चाहते है तो यहा क्लिक करें।

Source: https://vinaybajrangidham.blogspot.com/2024/03/rahu-budh-ki-yuti.html

--

--

Vinay Bajrangi
Vinay Bajrangi

Written by Vinay Bajrangi

Dr. Vinay Bajrangi is the famous astrologer in India and Delhi NCR. For know more click on https://www.vinaybajrangi.com/

No responses yet